भाजपा द्वारा चौपाल सभाएं
पार्टी के अनुभवी नेता पदाधिकारी द्वारा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण का लेखा जोखा

मुंबई,16 जून 2025 मंगलवार:
देश में 2014 से भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाली सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के 11 साल बहुआयामी विकास और विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले रहे हैं।
इन दिनों भारत के विकास में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण विकसित भारत का अमृत काल
मोदी सरकार के 11 साल पर भाजपा अनेक कार्यक्रम सभी इकाई पर आयोजित कर रही है।
पत्रकार परिषद, प्रोफेशनल मिट, चौपाल, संकल्प सभा जैसे आयोजन से  सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का ब्यौरा जनता के बीच संवाद स्थापित कर रहे हैं।
चौपाल सभा में भाजपा के अनुभवी नेता पदाधिकारी को पार्टी द्वारा निर्देशित स्थानों पर सरकार के द्वारा 11 साल की उपलब्धियों के देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के विषय रखने का आयोजन हुआ है।


दहिसर में विधायिका मनीषा चौधरी के मार्गदर्शन में उत्तर मुंबई की भाजपा प्रसिद्धि प्रमुख नीला कनुभाई राठोड़ (सोनी) ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान दहिसर पश्चिम में प्रातः संकल्प योग वर्ग में ऐसी ही एक चौपाल सभा को संबोधित किया।
नीला कनुभाई राठोड़ ने अपने अस्खलित वक्तव्य में जनधन योजना, योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस के तौर पर स्थापित, देश के सैन्य की मजबूती, शस्त्रों और शास्त्र  दोनों आयामों पर प्रधानमंत्री मोदी जी की विशेष उपलब्धि, श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के रूप में महिला के हाथ में वित्त मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय की बागडोर देना, तीन तलाक जैसे दकियानूसी महिला के वैवाहिक जीवन को अपमानित करने वाले रिवाज को समाप्त करना, धारा 370 को हटाना, मुद्रा लोन से गरीब से गरीब को भी आत्मनिर्भर करना, देश की इकॉनमी को विश्व में मजबूत करना, विश्व में सनातन धर्म का परचम लहराना, विदेशों से भारत की समृद्ध विरासत के प्रतीकों को पुनः भारत लाना, ऑपरेशन सिंदूर से दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब और आतंकवाद को नेस्तनाबूद करना, दृढ़ और प्रतिष्ठित विदेश नीति बनाना जैसे अनेक विषयों का उल्लेख अपने भाषण किया।


नीला कनुभाई राठोड़ के अस्खलित भाषण को उपस्थित नागरिकों ने खूब रुचि से सुना और संवाद भी किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय  महासचिव (संगठन) श्री शिवप्रकाश जी द्वारा देश की सुरक्षा पर मोदी सरकार की नीति और सफलता के लेख की विविध भाषा में  प्रकाशित लेख कॉपी का वितरण भी प्रचार प्रमुख नीला बेन ने किया।
वार्ड क्रमांक 8 के अध्यक्ष स्वप्निल जाधव, महासचिव वैशाली त्रिवेदी, महिला महासचिव संगीता जाधव, उत्तराखंड सेल संयोजक यशोदा रावत, संकल्प योग केंद्र के योग गुरु सुधाकर नलावडे, केया दास, दया कंचन आदि इस अवसर पर उपस्थित थे और सहयोग कर चौपाल सभा को सफल बनाया ।