मुंबई, दहिसर : श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दहिसर पूर्व स्थित कोंकणी पड़ा साईं मंदिर हॉल में साईं भंडारा का आयोजन किया गया. सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस भंडार में बहुत योगदान दिया। इस साईं भंडारे में 10 हजार से अधिक लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट दहिसर संस्था के अध्यक्ष राम विश्वकर्मा एवं पदाधिकारियों ने किया, जिनका स्वागत शाल और फूलों के गुलदस्ते देकर किया गया। दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटिल, कस्तूरबा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल अव्हाड, दहिसर कांदिवली विषय के वरिष्ठ अधिकारी संजय वाड, दहिसर के पुलिस निरीक्षक लोकरे.
बोरीवली कस्तूरबा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक जगदाले व विश्वकर्मा समाज के गणमान्य लोग सुजाता पाटेकर, उदेश पाटेकर, संजय वैगंकर, सुनील सुरेश शिंदे, धनीभाई, चंद्रेश विश्वकर्मा, गीता विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, माटेकर, माने, हरीश सावंत, राज प्रकाश सुर्वे, मनोहर कोली, राजू मल्ला, गोपाल न्याल, शिवशंकर विश्वकर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा, कैलाश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, दामोदर वडगामा, मोतीभाई देसाई, संजय शर्मा, मंगेश पंगारे और वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव, जटाशंकर, रोहित जायसवाल, शिवशंकर तिवारी, रामकुमार गुप्ता, अमरदीप टाइम्स के संपादक अरुण बी. सिंह, महाभारत समाचार के संपादक नितिन सोनी, वीरेन सोनी, रननीति न्यूज के संपादक धर्मेश सागर (सोनी), मयूर सागर (सोनी), बालासाहेब के शिवसेना वार्ड नं. 4 अरमान फ़िदाय के उप शाखा प्रमुख (सलीमभाई), मनोज यादव, सुभाष विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा, संगम तिवारी, ठाकुर मित्र मंडल, साथ ही प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार सभी उपस्थित थे और राजनीतिक दल और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और कार्यालय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।…
इस आयोजन में मनोहर कोली, अंबिका पटेल, भरतभाई पटेल, मोतीभाई देसाई, राजू मुल्ला, सचिन शिरोडकर, भरतभाई पटेल, दिवाकर गंडाने, मनुभाई दुधात, विशाल (क्रिस्टल पार्टी हॉल), मंगलमूर्ति डेकोरेटर (संजय वेंगुरलेकर), रंगा साउंड, राकेश का विशेष सहयोग रहा। वर्तक (एकवीरा साउंड), सौरभ (हनुमान मंडल), संदीप चंद्रकांत भट (साईं मंदिर महाराज), राजा साउंड (ओंकार साउंड सर्विस), सुनील तोत्रे।
श्री विश्वकर्मा समाज दहिसर पिछले 23 वर्षों से धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक, शैक्षिक, रक्तदान शिविर, राम कथा, शिव महापुराण, चश्मा शिबिर और जरूरतमंदों की मदद करने में सबसे आगे है। विशेष कोरोना संकट के समय श्री विश्वकर्मा समाज दहिसर द्वारा विश्वकर्मा समाज के जरूरतमंद लोगों एवं अन्य समाज के जरूरतमंद लोगों को भी हर प्रकार की सहायता प्रदान की गई।
More Stories
मीरा-भाईंदर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्ताफ कर 4 पिस्तौल, 43 जिंदा कारतूस बरामद की
पेल्हार थाने की अपराध जांच टीम ने अवैध देशी पिस्तौल ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 02 देशी पिस्तौल और 02 जिंदा कारतूस जब्त करने में सफलता हासिल की है.
एक मैराथन शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए।