
मुंबई से सटे काशीमीरा पुलिस स्टेशन की हद में आए दिन लूटपाट की वारदात होती रहती है। ऐसी ही एक वारदात 26 दिसंबर की रात 1 बजे के लगभग शिकायतकर्ता महिला जो जॉब से घर वापस जा रही थी। घोडबंदर गाँव के पर दो अज्ञात लुटेरों ने धारदार चाकू की नोक पर महिला के पास रखे नगदरुपये लूट लिए और धारदार हथियार से महिला के हाथ पर हमला भी कर दिया। यह वारदात होते ही महिला के चिल्लाने की आवाज सुनते ही आस पास के लोगों ने 2 में से 1 लुटेरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही काशीमीरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी ।
महज 10 घंटे के अंदर ही दूसरे आरोपी को संतोषभवन नालासोपारा से गिरफ्तार कर लिया। काशिमिरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे आरोपी के पास से लुटे नगद रुपये भी बरामद कर लिया। फिलहाल काशिमिरा पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन दोनों आरोपियों ने और कितने लूट को अंजाम दिया है।
More Stories
हवाला के जरिये लाखों की ठगी पांच आरोपी गिरफ्तार।
चैन स्नैचिंग मामले में समतनागर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चैन के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।